भारतीय नौसेना ने अपनी स्वदेश निर्मित कलवरी श्रेणी की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी ‘खंडेरी को सेवा में शामिल किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस पनडुब्बी को नौसेना के बेड़े में शामिल किया. इसे आईएनएस खंडेरी के नाम से जाना जाएगा. नौसैना की पश्चिमी कमान के एक अधिकारी ने बताया था कि खंडेरी को सरकार संचालित मझगांव डॉक लिमिटेड में बनाया गया है और इसे ढाई साल से अधिक समय तक कई कठोर समुद्री परीक्षणों से गुजरना पड़ा. नौसेना की सभी चिंताओं का समाधान किया गया है.
यह पनडुब्बी कई आधुनिक तकनीकों से लैस है.इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेवी प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने पनडुब्बी का निरीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कुछ ऐसी ताकते हैं जिनकी हसरतें नापाक हैं. वे साजिश रच रही हैं कि समंदर के रास्ते मुंबई के 26/11 जैसा एक और हमला कर सकें लेकिन उनके इरादे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होंगे.’
राजनाथ ने कहा, ‘यह बेहद गर्व की बात है कि भारत उन चुनिंदा देशों में है जो अपनी पनडुब्बियों का निर्माण खुद कर सकता है. हमारे क्षेत्र में जो भी शांति भंग करेगा भारतीय नौसेना उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.’उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को यह समझने की जरूरत है कि भारतीय नौसेना खंडेरी के शामिल होने के बाद पहले से ज्यादा मजबूत हुई है, और सरकार सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने यह भी कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दुनिया में हर दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और अपना मजक उड़वाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.’