राजभवन में नए मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव में अपने ही लोगों का विरोधी बनने का दुख है। बागियों को हमने मनाने की कोशिश की थी लेकिन, हमारी कोशिश में कमी रह गई। मुख्यमंत्री ने यह बात पच्छाद और धर्मशाला सीट से मैदान में उतरे बागी उम्मीदवारों के न मानने के बाद कही है।
सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है लेकिन, हमने उन्हें मनाने के प्रयास किए थे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ही जीतेगी। कहा कि पहले भी दोनों सीटें हमारी थीं, आगे भी हमारी ही रहेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एल नारायण स्वामी को शुभकामनाएं दी। कहा कि नवरात्र के उपलक्ष्य में हाईकोर्ट को नए मुख्य न्यायाधीश मिले हैं। उम्मीद जताई कि जस्टिस एल नारायण स्वामी सरकार का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहेंगे।