Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल के 72 निजी बीएड कॉलेजों में इतने हजार रुपये बढ़ेगी फीस…

हिमाचल के 72 निजी बीएड कॉलेजों में इतने हजार रुपये बढ़ेगी फीस…

36
0
SHARE

हिमाचल के 72 निजी बीएड कॉलेजों में दो साल बाद 8 से 10 हजार रुपये फीस बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधान सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बीते दिनों सचिवालय में सभी हित धारकों के साथ बैठक करने के बाद फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब फीस वृद्धि की यह फाइल हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी। बढ़ी हुई फीस अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। वर्तमान में प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो साल की डिग्री के लिए 85 हजार रुपये की फीस वसूली जा रही है।

हिमाचल में स्थित 72 बीएड कॉलेजों में हर साल करीब आठ हजार विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। फीस बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज प्रबंधक हाईकोर्ट पहुंच गए थे। हाईकोर्ट ने फैसला लेने के लिए सरकार को निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीते दिनों प्रधान सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में निजी बीएड कॉलेज एसोसिएशन सहित विद्यार्थियों के हित में गठित पीटीए के साथ बैठक करने के बाद फीस बढ़ोतरी पर फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here