Home हेल्थ सर्दियों में सेहतमंद बने रहने के लिए शामिल करे ये डाइट..

सर्दियों में सेहतमंद बने रहने के लिए शामिल करे ये डाइट..

49
0
SHARE

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है winter के लिए हेअल्थी डाइट टिप्स आप इन चीज़ों को शामिल कर सकते हैं जो हर सीज़न में शरीर और सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती हैं। जैसे की अपने किचन में इसकी एक बोतल ज़रूर रखें। यह कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करता है। साथ ही य़ह नाखूनों के फंगल इंफेक्शन को ठीक करता है। साथ ही शायद ही किसी भारतीय व्यक्ति को अदरक के फायदों के बारे में पता ना हो। आयुर्वेद और भारतीय जड़ी-बूटियों से जुड़ी हर चिकित्सा पद्धति में अदरक के औषधिय गुणों के बारे में लिखा गया है। अदरक पेट की परेशानियों से राहत दिलाता है। इसके अलावा यह मांसपेशियों की अकड़न और तकलीफों को कम करती है। इसके अलावा यह घुटनों के दर्द और शरीर में महसूस होने वाली सूजन को भी कम करता है।

ध्यान रखे इसमें आप ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर डायजेशन सुधारने तक कई तरीकों से लहसुन के फायदे आपके शरीर को मिल सकते हैं। इसीलिए लहसुन को कच्चा, सलाद या तड़के में मिलाकर भी खा सकते हैं और हर मौसम में इसका स्वाद लज़्ज़तदार ही लगता है। और कर्कुमिन से भरपूर हल्दी शरीर में होने वाली जलन, सूजन जैसी समस्याओं को कम करने का काम करती है। यह सर्दियों के मौसम में दिल को सही तरीके से काम करने में मदद करता है और इसलिए यह कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए भी अच्छा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here