Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर..

हिमाचल में चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर..

25
0
SHARE

हिमाचल में चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी ली है। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच बुधवार को चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में सुबह धूप खिली रही लेकिन शाम को फिर मौसम खराब हुआ और बर्फबारी हुई। हालांकि, बुधवार को अलर्ट के बीच प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिली रही। बर्फ से लकदक पहाड़ों का शानदार नजारा देखते ही बनता है। रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल में भी बर्फबारी दर्ज की गई। जिला लाहौल-स्पीति प्रशासन के अलर्ट के बाद भी दोपहर बाद तक दोनों ओर से वाहन दौड़ते रहे। बुधवार को रोहतांग दर्रा से करीब 250 वाहन आरपार हुए।

मनाली से 76, कोकसर से 170 वाहन भेजे गए। इनमें तेल से भरे टैंकर, राशन के ट्रक और टैक्सियों में सफर करने वाले यात्री व निजी वाहन शामिल हैं। एचआरटीसी केलांग डिपो की बस भी रोहतांग के पार हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी समेत लाहौल-स्पीति के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  हिमाचल में सात और आठ को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है। खराब मौसम में इन्वेस्टर मीट के धुलने की आशंका है।

हालांकि, सीएम जयराम और उपायुक्त कांगड़ा बारिश के देवता इंद्रूनाग की पूजा कर चुके हैं।  पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। नौ नवंबर से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला 7.6, सुंदरनगर 8.4, भूंतर 6.6, कल्पा 1.2, धर्मशाला 14.4, ऊना 12.0, नाहन 16.4, केलांग 0.2, पालमपुर 9.5, सोलन 7.5, मनाली 2.8,  कांगड़ा 11.8, मंडी 11.0, बिलासपुर 12.5, हमीरपुर 12.8,  चंबा 10.4, डलहौजी 6.0 और कुफरी 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। राज्य के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 18.2, सुंदरनगर 26.7, भूंतर 24.1, कल्पा 16.0, धर्मशाला 20.4, ऊना 30.2, नाहन 25.7, सोलन 24.0, कांगड़ा 26.3, बिलासपुर 28.0, हमीरपुर 27.8, चंबा 23.6, डलहौजी 11.1 और केलांग 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here