Home हिमाचल प्रदेश प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज भर्ती नियमों पर हो सकता है फैसला..

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज भर्ती नियमों पर हो सकता है फैसला..

31
0
SHARE

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को दस बजे बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भर्ती के नए नियमों को मंजूरी दी जा सकती है। इसके सरलीकरण पर भी निर्णय संभव है। दरअसल, भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के बाद की मूल्यांकन प्रक्रिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इससे संबंधित प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के बाद निवेशकों के लिए नियम सरल होंगे।

गैर हिमाचलियों को हिमाचल में सरकारी नौकरी देने के मामले में भी सोमवार की कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है। राज्य मंत्रिमंडल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए हिमाचल से आठवीं और नौवीं कक्षा पास करना अनिवार्य होगा, जबकि तृतीय श्रेणी के पदों पर नौकरी के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा हिमाचल से पास होना जरूरी है। अगर कोई हिमाचली है और बाहरी राज्यों से पढ़ाई की है, तो उन पर यह शर्त लागू नहीं होगी। यानी हिमाचली किसी अन्य राज्य से शिक्षा ग्रहण किए हैं तो वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here