प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ी बात कही है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे मुलाकात के दौरान गुड़िया के परिजनों ने सामने आए साक्ष्य पर असंतोष जताया है। चूंकि, मामला अति संवेदनशील है और न्यायालय के विचाराधीन है।
ऐसे में परिजनों की मांग पर मुख्य सचिव और डीजीपी से विधिक राय मांगी गई है। कहा कि कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें, वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुड़िया के परिजनों ने मुलाकात कर सीबीआई जांच पर सवाल उठाए थे। परिजनों का कहना था कि अकेला चिरानी ही गुड़िया का हत्यारा नहीं है, उसे हत्यारों ने प्लांट किया है।
वह गुड़िया का शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया है। आगे कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के फेसबुक अकाउंट पर पहले कुछ फोटो डाले गए। यही मामले के आरोपी बताए गए, लेकिन वायरल होते ही इन्हें हटा दिया गया। सीबीआई इनके बारे में खामोश क्यों रही। इस बारे में स्थिति साफ की जानी चाहिए थी, मगर ऐसा नहीं किया गया। इससे सवाल खड़े होते हैं।