Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, नए साल पर बर्फबारी के आसार…

हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, नए साल पर बर्फबारी के आसार…

8
0
SHARE

हिमाचल में बर्फबारी से नए साल का आगाज हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इसके आसार जताए हैं। प्रदेश में 31 दिसंबर को मौसम फिर से करवट बदलेगा। इस दौरान प्रदेश में कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने का पूर्वानुमान है उधर, केलांग में न्यूनतम तापमान -12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि बिलासपुर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। क्रिसमस पर शिमला सहित प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी, लेकिन बर्फबारी न होने से सैलानी मायूस दिखे।

पर्यटक स्थलों में बिना बर्फबारी के क्रिसमस का जश्न फीका रहा। राजधानी शिमला में बुधवार को क्रिसमस पर मालरोड सहित शहर के बाजारों में खूब रौनक रही। वहीं, प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान शिमला 2.3, सुंदरनगर 0.1, भुंतर 0.2, कल्पा -4.6, धर्मशाला 2.3, ऊना 5.6, नाहन 8.9, केलांग -12.4, पालमपुर 2.0, सोलन 0.5, मनाली -2.6, कांगड़ा 2.4, मंडी 4.1, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 4.1, चंबा 1.5, डलहौजी 2.2 और कुफरी -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

राज्य के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 12.3, सुंदरनगर 18.8, भुंतर 17.5, कल्पा 4.2, धर्मशाला 10.4, ऊना 12.8, नाहन 15.2, सोलन 19.0, कांगड़ा 16.3, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 22.1, चंबा 15.4, डलहौजी 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here