हर साल सूखे की चपेट में आने वाले 7 राज्यों के 8350 गांवों में भूजल स्तर बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अटल भूजल योजना की शुरुआत कर दी। इन सात राज्यों में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल हैं। मप्र के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया कि इसमें मप्र और उप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र के 8 जिले चिह्नित किए गए हैं। इनमें से मप्र के हिस्से के करीब 400 गांव हैं।
इस योजना को वर्ल्ड बैंक मंजूरी दे चुका है। इस पर पांच साल में 6000 करोड़ रु. खर्च होंगे, जिसमें से आधा पैसा वर्ल्ड बैंक देगा। इन राज्यों का चयन भूजल की कमी, प्रदूषण और अन्य मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पंचायत स्तर पर जल सुरक्षा के लिए काम होगा। भूजल के संरक्षण के लिए शैक्षणिक और संवाद कार्यक्रमों को संचालित किया जाएगा।