Home Una Special चोरी मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज…

चोरी मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज…

11
0
SHARE

ऊना। क्षेत्र के अवंतिका होंडा स्कूटी शोरूम में हुई चोरी के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि शोरूम के अंदर हुई चोरी की वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है और पुलिस ने इस रिकॉर्डिंग को अपने कब्जे में भी ले लिया है। लेकिन चोर का चेहरा कैमरे में आने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली ही हैं। शातिर चोर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस ने चोरी के बाद शक के आधार पर अभी तक आधा दर्जन लोगों से जरूर पूछताछ की है। लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। वहीं, थाना प्रभारी जगवीर ठाकुर ने दावा किया है कि चोर बहुत जल्द पुलिस की हिरासत में होगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है

कि अगर कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर कोई पहचानता है तो इस बारे चिंतपूर्णी पुलिस को बताए। बताते चलें कि बुधवार रात एक बजे के करीब भरवाईं में होंडा शोरूम में पीछे की तरफ से एक युवक ने शोरूम के अंदर घुसकर चोरी की सारी घटना को अंजाम दिया है। चोर शोरूम के अंदर रखी 70 हजार की पेमेंट के साथ और सामान भी ले उड़ा है। चोरी करने वाले युवक ने इस सारी चोरी की घटना को 15 मिनट के अंदर अंजाम दिया है। वहीं, शोरूम के मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों की रिकॉर्डिंग भी देख रहे हैं। पुलिस थाना में उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी है और पुलिस चोर की तलाश कर रही है। उधर, डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने कहा कि पुलिस कैमरे में कैद हुए चोर की तस्वीर के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here