प्रदेश में ठंड प्रचंड हो चली है। भोपाल में लगातार दूसरी रात पारा 6 डिग्री से कम (5.9 डिग्री) था। रविवार को 8 शहरों में सीवियर कोल्ड डे, दो में कोल्ड डे रहा, जबकि लगभग पूरे प्रदेश में शीतलहर चली। घने कोहरे ने खजुराहो, ग्वालियर समेत कई शहरों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया। खजुराहो में सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक विजिबिलिटी शून्य रही यानी कोहरे में एक फीट दूर देखना भी मुश्किल था।
ग्वालियर-दतिया सबसे ठंडे : प्रदेश में ग्वालियर व दतिया का दिन सबसे ठंडा रहा। ग्वालियर में दिन का तापमान 10 डिग्री गिरकर 13 डिग्री पर पहुंचा। जबकि दतिया में यह 13.6 डिग्री रहा। ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे का 10वां दिन रहा। इससे पहले दिसंबर 2003 में 8 दिन सीवियर कोल्ड डे रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक एचएन साहू ने बताया कि प्रदेश में नए साल का स्वागत बर्फीली हवाओं से होने के आसार हैं। राजस्थान के पास चक्रवाती घेरा बना है। इससे 31 दिसंबर को भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। फिलहाल दो दिन पूरे प्रदेश में सर्दी ऐसी ही बनी रहेगी। सीवियर कोल्ड डे : श्योपुरकलां, खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, सीधी व ग्वालियर