हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नेशनल हाईवे मनाली-चंडगढ़ पर गमरौला पुल के पास पर्यटकों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ब्रेक फेल होना शुरुआती कारण बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक केरला के एमईएस आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के छात्र मनाली घूमने जा रहे थे। सभी ने दिल्ली से एक निजी बस किराये पर ली थी।
पीबी 11सीएफ 2995 नंबर की बस में 51 छात्र और तीन शिक्षक सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एबुंलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां इनका उपचार जारी है। दो दर्जन से ज्यादा छात्र घायल बताए जा रहे हैं। एक छात्र की बाजू टूट कर अलग हो गई वहीं एक लड़की की भी बाजू टूट गई है। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग हादसा होते ही घटनास्थल की ओर दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया