छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बुधवार को परिवार समेत महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा- आज प्रदोष का शुभ दिन है। इस दिन महाकाल मंदिर के दर्शन परिवार समेत करने आया हूं।
छत्तीसगढ़ और देश की प्रगति, सुख-शांति और समृद्धि के लिए केंद्र सरकार दिल्ली में काम कर रही है। बड़े-बड़े निर्णय ले रही है, उसका क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हो इसी को लेकर महाकाल बाबा से प्रार्थना की है। रमन ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। कहा- एक साल में हालत खराब हो गई है। किसान हाहाकार कर रहा है। समाज के सभी वर्गों को इस 12 महीने के अंदर ही समझ में आ गया कि यह सरकार सिर्फ वादा करने वाली है। नागरिकता संशोधन अधिनियम में हो रही हिंसा के पीछे विपक्ष का षड्यंत्र बताया।