मुंबई में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में विपक्ष ‘गांधी यात्रा’ निकाल रहा है. इस विरोध मार्च में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, बीजेपी के पूर्व नेता शत्रुघ्न सिन्हा और कांग्रेस के पृथ्वीराज चौहान जैसे कई बड़े नेता शामिल हुए. इस मार्च को संबोधित करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा है कि हम एक बार फिस से महात्मा गांधी की हत्या नहीं होने देंगे.
सीएए और एनआरसी के विरोध में हो रही इस गांधी यात्रा को मुम्बई के गेटवे ऑफ इंडिया से हरी झंडी दिखाई गई. यह यात्रा 21 दिन की होगी और मुम्बई से दिल्ली के लिए रवाना होगी. मुम्बई के गेटवे से शुरू होकर 30 तारीख को ये यात्रा दिल्ली के राजघाट पर खत्म की जाएगी.इस यात्रा में किसान के मुद्दों को उठाया जाएगा. वहीं, देश की चरमराती अर्थव्यवस्था पर ने बारे में भी सरकारक पर सवाल उठाए जाएंगे.