Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में सीजन का सबसे बड़ा हिमपात 5 एनएच समेत 879 सड़कें...

हिमाचल में सीजन का सबसे बड़ा हिमपात 5 एनएच समेत 879 सड़कें बंद….

6
0
SHARE

हिमाचल में बुधवार को इस सीजन का सबसे बड़ा हिमपात हुआ। तड़के पांच बजे शुरू हुई बर्फबारी देर शाम तक जारी रही। भारी बर्फबारी से सूबे में पांच नेशनल हाईवे समेत 879 सड़कें बंद हो गईं। चंबा जिले की पंचायत सुनारा के गुंआ गांव में बर्फ में फिसलकर खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक मंगलवार शाम को अपने दोस्तों के साथ बर्फबारी का आनंद लेने गांव से कुछ दूर निकल गया। जहां पर पांव फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं  जनजातीय क्षेत्र पांगी में सुराल पावर हाउस पर हिमखंड गिरने से सुराल समेत आसपास की तीन पंचायतों में बिजली गुल हो गई। 800 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब होने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है।

सैकड़ों पेयजल योजनाएं हांफने से पीने के पानी की किल्लत हो गई है। पारा माइनस में होने से जनजीवन जम गया है। कई क्षेत्रों में भूस्खलन से रास्तों में एचआरटीसी की दर्जनों बसें फंस गई हैं।शिमला शहर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। सोलन और रामपुर शहर में भी बुधवार को कई सालों बाद बर्फबारी हुई। शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और अधिकारी पैदल ही सचिवालय पहुंचे। उधर, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। सड़कें बंद होने से सैकड़ों सैलानी जगह-जगह गाड़ियों में फंस गए हैं। सैंज को जोड़ने वाला लारजी-सैंज-न्यूली मार्ग पागलनाला में बाढ़ आने से 15 घंटे बाद खुला।

जनजातीय जिला लाहौल में बर्फबारी के बाद सड़कें, बिजली, पानी और दूरसंचार सेवाएं ठप हैं। खराब मौसम के चलते लाहौल के लिए चार दिन से शीतकालीन हेलीकाप्टर सेवा भी बंद है। जिला कुल्लू में करीब 400 बिजली ट्रांसफर ठप पड़े हैं। पर्यटन नगरी डलहौजी-खजियार में भी भारी बर्फबारी हुई है। सोलन शहर में करीब चार घंटे तक छह इंच बर्फबारी हुई। जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान तहसील व बरोट के कई गांवों में अंधेरा पसरा है। धौलाधार की पहाड़ियों, भागसूनाग, नड्डी और धर्मकोट में भी ताजा हिमपात हुआ है। शिमला में लगातार दूसरे साल जनवरी में एक दिन के दौरान 40 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। बीते साल 22 जनवरी को शिमला में 45 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई थी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 11 से 14 जनवरी तक दोबारा बारिश और बर्फबारी होगी। 12 जनवरी के लिए मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है। सचिवालय में बुधवार सुबह सरकार ने विधायकों की बैठक बुलाई थी। बर्फबारी में कई विधायक समय पर सचिवालय नहीं पहुंच पाए। इनके लिए गाड़ियों का प्रबंध किया गया। सचिवालय से वापस विधानसभा स्थित आवासों में सुरक्षित पहुंचाने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here