बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने के बाद शुरू हुआ विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बॉलीवुड का एक खेमा इस मसले पर दीपिका के साथ खड़ा नजर आ रहा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का नाम भी शामिल है.के कार्यक्रम ‘जय जवान’ के दौरान वरुण धवन ने कहा कि हिंसा को सभी ने गलत ठहराया है. इससे किसी का फायदा नहीं होगा. इसके अलावा दीपिका के JNU में हिंसा के बाद पहुंचने पर उनकी फिल्म के बायकॉट करने की बात को लेकर वरुण धवन ने कहा कि ये लोगों को डराने की कोशिश है. धवन के अनुसार, ”पब्लिक प्रोफेशन होने की वजह से हम लोगों पर हमला बोलना आसान होता है. लोग इसलिए इसके खिलाफ नहीं बोल रहे हैं क्योंकि वो अपने बिजनेस को नुकसान नहीं होने देना चाहते हैं.”
बता दें कि एक तरफ सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को बॉयकॉट करने की मुहिम जारी है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने एसिड पीड़िता पर बनी फिल्म ‘छपाक’ को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है.