Home हिमाचल प्रदेश मंत्री ने लगाई एचआरटीसी अफसरों की क्लास…

मंत्री ने लगाई एचआरटीसी अफसरों की क्लास…

6
0
SHARE

हिमाचल पथ परिवहन निगम के अफसर सरकार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। दो साल पहले इन अफसरों को आय बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया था। इसे यह अधिकारी हासिल नहीं कर पाए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को लक्ष्य हासिल करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

दरअसल, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने निगम की आय और व्यय के लिए समीक्षा बैठक  बुलाई थी। इसमें निगम का लेखा-जोखा और नए कार्यों पर विचार-विमर्श किया जाना था। बैठक में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा डीएम और आरएम मौजूद थे। बैठक में करुणामूलक आधार पर नौकरी का कोटा 5 से 10 फीसदी बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इस प्रस्ताव को सरकार को भेजने पर सहमति बनी है।

इस फैसले से एचआरटीसी के 50 से ज्यादा आश्रितों को नौकरी मिल सकेगी। बैठक में ढाबे में खाने के रेट अधिक वसूलने पर भी मंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ढाबे में सवारियों से खाने के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। डीएम और आरएम को निर्देश दिए गए कि वे एक सप्ताह के भीतर चयनित ढाबों का निरीक्षण करे। इस दौरान अफसरों को ढाबों की रेट लिस्ट, किचन और शौचालय का निरीक्षण करना होगा। इन्हें एक सप्ताह के भीतर सरकार को रिपोर्ट देने को कहा हैएचआरटीसी में 1750 भर्तियां की जानी हैं। इसको लेकर भी मंत्री ने अफसरों से फीडबैक लिया। बता दें कि एचआरटीसी में 400 चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिचालकों और आरएम और अन्य मेकेनिकल के पदों को भरने का मामला कर्मचारी चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। इन पदों को भरने की लिखित परीक्षा होगी, जबकि चालक के भर्ती परिवहन निगम अपने स्तर पर करेगा।  –

बैठक में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रति बस को कम से कम 220 किलोमीटर चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे परिवहन निगम की आय में इजाफा होगा। इसके अलावा बैठक में आरएम और डीएम से अतिरिक्त बसें चलाने के लिए भी सुझाव मांगे।अफसर बहानेबाजी छोड़ दें, अब ऐसा नहीं चलेगा, मुझे काम चाहिए’, हेड आफिस की हालत बहुत खराब है। फील्ड में लोग काम कर रहे हैं, लेकिन हेड ऑफिस में अफसर सिर्फ बहानेबाजी कर रहे हैं। एक काम को लेकर 10 बार डिस्कशन करना पड़ता है। उसके बाद भी काम क्यों नहीं हो सकता। इसके बहाने गिनाए जाते हैं, काम कैसे हो सकता है इसका सुझाव कोई नहीं देता।’

होटल हाली डे होम में रिव्यू मीटिंग के दौरान परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने अफसरों की जमकर क्लास ली। बैठक शुरू होते ही मंत्री बोले, फेस टू फेस मीटिंग होनी चाहिए और मंच से उतरकर राउंड टेबल मीटिंग करने के आदेश दिए। आननफानन में अफसरों ने खुद ही कुर्सियां और सोफे उठाकर आमने सामने लगाए। इसके बाद परिवहन मंत्री ने अफसरों को एक एक कर इंट्रोडक्शन देने के लिए कहा। मंत्री ने होटल हॉलीडे होम में पार्किंग में रखा विशालकाय पतीला भी देखा। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि तत्तापानी में रिकार्ड बनाने वाली खिचड़ी इसी पतीले में बनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here