Home Una Special चढ़ेया जदो दा तेरा रंग कांशी वालेया पर झूमे श्रद्धालु…

चढ़ेया जदो दा तेरा रंग कांशी वालेया पर झूमे श्रद्धालु…

5
0
SHARE

ऊना। श्री गुरु रविदास मंदिर संतोषगढ़ में दो दिवसीय जोड़ मेला बुधवार देर रात संपन्न हो गया। इस अवसर पर आर जोगी और गिन्नी माही ने गुरु रविदास के भजनों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बाबू मंगू राम मुगोवालिया को समर्पित 14वें जोड़ मेले में एसजीपीसी हिमाचल के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर ने गुरु महाराज की जीवनी के बारे में जानकारी दी। ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने भी गुरु चरणों में हाजिरी भरी और गुरु महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण करने के लिए संगत से आह्वान किया। उन्होंने मंदिर में लगी प्रदर्शनियों से खुश होकर 21 हजार रुपये की राशि भेंट की। मंच पर गायक आर जोगी ने मधुर आवाज से जय गुरु देव धन गुरुदेव कहिए, पुत्त हां भीम दा, पत्ता पते दे नाल टाहनी, हथ सिर ते रखना जी जदो मन डोले, मैं जेड़े पासे देखा सतगुरु दिखदा आदि भजन गाकर दर्शकों को झूने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मंच पर पंजाब की गायिका गिन्नी माही ने साहिब दे रंग न्यारे, चढ़ेया जदो दा तेरा रंग कांशी बालेया, गुड्डी असमानी चढ़ गई, हक्का लेई लडना, बाबा साहिब सिखा गए, मैं धी हां बाबा साहिब दी, गुरु रविदास जी की वंदना आदि मनमोहक प्रस्तुतियों से संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ के प्रधान और जोड़ मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम चंद संधू ने संगत का मेले में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गुरु रविदास धार्मिक सभा के प्रधान बलवीर बबलू, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीरी लाल सिंघा, सचिव बलराम महे, उपप्रधान अमरजीत सिंघा, चीफ पैटर्न सुखराम, सर्वजीत सावी, शिव राम भाटिया, तरसेम लाल, सुरिंद्र बस्सी, वरिंद्र नाथ, नवीन, बीडीसी संजय भाटिया, रमेश बंगा, मूल राज, तरसेम सहोता, सत्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here