केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने हाउस कीपिंग, केयर टेकर आदि उपलब्ध करने वाली एक मेनपावर कंसल्टेंसी फर्म पर 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। इस सिलसिले में विभाग शनिवार को ग्वालियर की इस फर्म के संचालकों की गिरफ्तारी कर सकता है। तभी इनके नामाें का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह एजेंसी कई सरकारी विभागों को मेनपावर सोर्स करती है। इन सर्विसेज पर 18% जीएसटी देय है। कंपनी को नियमित समय पर जीएसटी मिल रहा था।
लेकिन उसने इसे विभाग में जमा नहीं कराया। जीएसटी लागू हाेने से अब तक यह कलेक्शन बढ़कर 10 करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है। विभाग का कहना है कि उक्त फर्म के संचालकों को टैक्स भरने के कई नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया। पूछताछ का समन भेजने पर इसके संचालक फरार हो गए थे। इसके बाद विभाग के इंटेलीजेंस विंग ने इन्हें ढूं निकाला। यह कार्रवाई विभाग इंदौर में कर रहा है