ऊना। राष्ट्रीय बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल से बैंक में अपने लेनदेन के लिए आ रहे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। दूर-दराज से आने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को ज्यादा परेशान होना पड़ा।
जब वे बसों से बैंक पहुंचे तो उन्हें हड़ताल का पता चला। बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल से आम जनमानस ही नहीं व्यापारी भी परेशान हुए। इससे बाजारों में मंदी छाई रही। एक तो माह की अंतिम तारीख ऊपर से बैंकों की हड़ताल से बाजार सुनसान रहे। गगरेट के व्यापारियों और बैंक के उपभोक्ता विकास, संजीव, अरविंद, राजीव, राजेंद्र पिंटू, चंदन शर्मा, संजय के अनुसार बैंक में हड़ताल की वजह से लेनदेन के काम में खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार को मांगों के प्रति चेताया है। यदि सरकार ने मांगों पर गौर नहीं किया तो मार्च में तीन दिन के लिए फिर से बैंकों की हड़ताल होगी। उनकी मुख्य मांगों वेतन विसंगतियां दूर करना शामिल है।