Home समाचार 15 लाख करोड़ लोन बांटने का लक्ष्य किसानों के लिए मोदी सरकार...

15 लाख करोड़ लोन बांटने का लक्ष्य किसानों के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना…

9
0
SHARE

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान किसानों के लिए बंपर घोषणाएं की गई हैं। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा कि सरकार ने 15 लाख करोड़ रुपये की कृषि ऋण देने का लक्ष्य रखा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा नाबार्ड पुनर्वित्त योजना का विस्तार किया जाएगा। अपना दूसरा बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि रेलवे जल्द खराब होने वाले सामान के परिवहन को शीत आपूर्ति श्रृंखला के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) में किसान रेल की स्थापना करेगा। इसके अलावा नागर विमानन मंत्रालय कृषि उत्पादों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक परिवहन के लिए कृषि उड़ान शुरू करेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार क्लस्टर आधार पर एक जिले में एक बागवानी फसल को प्रोत्साहन देगी। वित्तमंत्री ने कहा कि जिन किसानों के पास बंजर जमीनें हैं, उन्हें सौर बिजली इकाइयां लगाने और अधिशेष बिजली सौर ग्रिड को बेचने में मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि बाजार को उदार तथा प्रतिस्पर्धी बनाने, कृषि आधारित गतिविधियों को सहायता उपलब्ध कराने और सतत फसल प्रतिरुप व प्रौद्योगिकी की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here