धुलेट सहित आसपास के गांव पिपरानी, अमोदिया, दलपुरा, करनावद, दत्तीगांव, सोनगढ़ में नीलगाय का अातंक है, जाे खेतों में विचरण करते हुए खड़ी फसलों को नष्ट कर रही हैं। फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों को अपने खेत की रखवाली करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए धुलेट के किसान रामू मारू ने गेहूं की फसल काे नीलगाय से बचाने के लिए जुगाड़ से लाउड स्पीकर बनाया है। इससे 700 मीटर के क्षेत्र में नीलगाय रुकती ही नहीं हैं। इससे अासपास के किसानाें काे भी राहत मिल गई है।
किसान रामू खेती के साथ इलेक्ट्रिशियन भी है। इन्हाेंने एक रिकॉर्डर में कुत्ताें की अावाज, पटाखाें की गूंज, घंटी व किसान के चिल्लाने की अावाज रिकॉर्ड कराई। रिकार्डर काे चलाने के लिए बैटरी, सोलर प्लेट, आईसी बोर्ड अाैर ऑडियो प्लेट के साथ डंडे के सहारे ऊंचाई पर एक लाउडस्पीकर लगाया। दिन में सोलर प्लेट की वजह से बैटरी चार्ज हो जाती है और पूरा सिस्टम दिन रात काम करने लग जाता है। इस सिस्टम के साथ एक माेबाइल भी कनेक्ट किया है। जब भी आसपास के खेतों में नीलगाय आती है, तो वे किसान रामू को फोन लगाकर बोल देते हैं कि ऑडियो प्लेयर चालू कर दें। स्पीकर चालू होते ही नीलगाय भाग जाती हैंं।