Home राष्ट्रीय जामिया यूनिवर्सिटी के गेट पर फायरिंग: पुलिस को अब तक नहीं मिला...

जामिया यूनिवर्सिटी के गेट पर फायरिंग: पुलिस को अब तक नहीं मिला सबूत…

4
0
SHARE

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के पास रविवार रात फायरिंग की घटना सामने आई है. बताय जा रहा है कि जामिया के गेट नंबर 5 के पास गोलीबारी हुई है. लेकिन दिल्ली पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस को मौके से कोई कारतूस बरामद नहीं हुआ. दिल्ली पुलिस ने अब तक जो सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, उनमें कोई संदिग्ध नहीं दिखाई दिया. हालांकि, पुलिस अभी और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. इसी वजह से अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि जामिया के पास बीती रात फायरिंग हुई है या नहीं. हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी जांच में जुटी हुई हैं.

वहीं, जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने फायरिंग होने की तस्दीक की है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गेट नंबर 5 के पास दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह पिछले चार में दिनों में फायरिंग की तीसरी घटना है. जब जामिया और शाहीन बाग में हो रहे नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान फायरिंग हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here