Home फिल्म जगत दिशा पाटनी की आगामी फिल्म ‘मलंग’ 7 फरवरी को रिलीज होने जा...

दिशा पाटनी की आगामी फिल्म ‘मलंग’ 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं…

3
0
SHARE

फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त दिशा ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने फिल्म से जुड़े सीन्स और अपने व्यस्त शेड्यूल के बारे में बताया। फिल्म ‘मलंग’ में उनके अलावा सिद्धार्थ कपूर, अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब तो इस सबकी आदत पड़ गई है। सोशल मीडिया पर तो सभी को ट्रोलिंग का सामना करना ही पड़ता है। अब मैं इसका लोड नहीं लेती, आदत सी हो गई है। रही बात मीम्स की, तो ऐसा नहीं है कि हम मीम्स नहीं देखते। हम मोबाइल पर इन्हें देखते हैं। जो यह मीम्स बनाते हैं वे किसी को हंसा रहे हैं तो इसमें बुरा क्या है। अच्छा है न… कि हमें भी इंजॉय करने दो और उन्हें भी इंजॉय करने दो।

किसी के साथ कोई कंफर्ट नहीं है। लोगों को लगता है किसिंग करते वक्त मजा आता होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। जब आप ऐसा सीन कर रहे होते हैं, तब तीन बड़े-बड़े कैमरे आपके आस-पास लगे होते हैं। 50 लोग सेट पर होते हैं। जो आपको घूर-घूर कर देख रहे होते हैं। 10 लोग मॉनिटर में देख रहे होते हैं। तो ऐसे में बहुत प्रेशर होता है, कोई मजा नहीं है इसमें। नहीं, मैंने कमेंट पढ़ना छोड़ दिया है।

जी हां सभी देखते हैं। उन्हें पसंद भी आती है, लेकिन वह इस कोई कमेंट नहीं करते। जाहिर हूं उनकी बेटी हूं तो उनको मेरी सभी फिल्में और मेरा काम पसंद आते हैं। मैंने कुछ बुरा किया है क्या, इसकी डिटेल में नहीं जाते।

यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप मुझे गुंडी देखते हैं या सीधी-सादी। जब मैं छोटी थी तब मैं टॉमबॉय टाइप की थी। मेरे बाल छोटे हुआ करते थे। दसवीं क्लास तक लोग मुझे जादू बुलाया करते थे। स्कूल में मेरा मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन मैं खेल में तेज थी। स्टेट लेवल पर बास्केटबॉल खेला करती थी। बाइक चलाती थी। ये सब शौक थे मेरे, लेकिन फिर भी शाय थी। ऐसी नहीं थी कि जाऊंगी और किसी को पीटकर आऊंगी। इस टाइम की मेरी बहन थी, जो पूरी गुंडा थी।

मैं अभी भी टॉमबॉय ही हूं। लोगों के बीच जब आना होता है या मीडिया से मिलना होता है तब मैं पूरी तरह से तैयार होकर आती हूं। अब मीडिया के सामने या लोगों के सामने बास्केटबॉल शॉर्ट्स में तो मैं नहीं आ सकती ना…, लेकिन असल जिंदगी में अभी भी बास्केटबॉल वाली बिंदास लड़की ही हूं।

मुझे खाने में मजा आता है। डाइटिंग शेड्यूल के दौरान जो चीट मील डे मिलते हैं, वे बहुत मजेदार होते हैं।
(जब दिशा से उनके खास दोस्त टाइगर श्रॉफ और उन दोनों की दोस्ती के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि वह इस सवाल से जुड़ा कोई जवाब नहीं दे पाएंगी।जब काम करती हूं। जब फिल्म को सराहना मिलती है और उसे देखकर दर्शक पैसा वसूल बोलते हैं तो खुशी मिलती है। इसके अलावा घर पर पेट्स (बिल्ली-कुत्ते) के साथ रहती हूं तो सुकून मिलता है ।इस दौरान सलमान खान की फिल्म “राधे’ की शूटिंग में व्यस्त रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here