Home Una Special वाशिंग मशीन में करंट से पीएचडी छात्रा की मौत…

वाशिंग मशीन में करंट से पीएचडी छात्रा की मौत…

8
0
SHARE

ऊना। पुलिस थाना ऊना के वार्ड पांच पुल वाला बाजार में युवती की वाशिंग मशीन से करंट लगने से मौत हो गई। 22 वर्षीय दीपिका पुत्री आशीष कुमार सुबह कपड़े धो रही थी। अचानक वाशिंग मशीन से करंट का झटका लगा। साथ लगती रॉड से टकराने के कारण बाथरूम में भी करंट फैल गया। परिवार के सदस्य युवती को तुरंत जोनल अस्पताल ऊना लेकर गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दीपिका ने जान बचाने का तो पूरा प्रयास किया लेकिन काम नहीं आ सका। एक तरफ करंट ने झटका दिया तो दूसरी ओर भी उसका हाथ तार से जा टकराया। आखिर किसी तरह से भी मौत ने इस पीएचडी की छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा। दीपिका पीएचडी कर रही थी। परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल तक ले गए लेकिन उस समय तक दीपिका दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here