Home मध्य प्रदेश आध्यात्मिक गुरु’ पंडोखर सरकार के खिलाफ हत्या की कोशिश…

आध्यात्मिक गुरु’ पंडोखर सरकार के खिलाफ हत्या की कोशिश…

8
0
SHARE

दतिया जिला पुलिस ने ‘आध्यात्मिक गुरु’ गुरुशरण महाराज उर्फ़ पंडोखर सरकार के खिलाफ हत्या के इरादे से हमला करने और डकैती का केस दर्ज किया है. ये केस 3-4 फरवरी की रात को तीन लोगों को अगवा कर पंडोखर धाम पर ले जाने और फिर उन पर जानलेवा हमला करने के आरोप से जुड़ा है. दतिया के अतिरिक्त एसपी आर डी प्रजापति के मुताबिक बारचोली गांव के रहने वाले पंकज दुबे की सोमवार रात को एक ढाबे पर पंडोखर सरकार के रिश्तेदारों से तकरार हुई. ये ढाबा दतिया में पंडोखर धाम से तीन किलोमीटर की दूरी पर है.

पंडोखर सरकार के रिश्तेदार फिर पंकज दुबे और उसके दो सहयोगियों को कार में ठूस कर पंडोखर धाम ले गए और वहां उनकी बुरी तरह पिटाई की. अभियुक्तों ने पीड़ितों को छोड़ने से पहले उनका मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस के मुताबिक दुबे को गंभीर चोट आने की वजह से मंगलवार को ग्वालियर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुबे को भर्ती कराने के बाद ही उसके रिश्तेदारों ने पुलिस से संपर्क किया.

FIR में गुरुशरण महाराज उर्फ पंडोखर सरकार को नामजद किया गया है. सरकार के भाई, एक और रिश्तेदार पर भी केस दर्ज किया गया है लेकिन उनका नाम नहीं खोला गया. पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन उनकी अभी पहचान किया जाना बाकी हैपुलिस के मुताबिक सभी लोगों, जिनके नाम एफआईआर में हैं या जो अज्ञात हैं, उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए पंडोखर धाम के अंदर भी पुलिस को जाना पड़ा तो जाएगी. इस बीच पंडोखर सरकार के अनुयायी आश्रम में एकत्र होना शुरू हो गए हैं. उनका कहना है कि वो अपने आध्यात्मिक गुरु की गिरफ्तारी नहीं होने देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here