ऊना। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी, शिक्षा की गुणवत्ता सहित कार्यालय रिकॉर्ड के संबंध जांच के लिए स्कूलों की सूची तैयार कर ली है। इसमें ऊना जिला की 30 पंचायतों के सीसे, उच्च, माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों शामिल हैैं। विद्यालयों में निरीक्षण विंग की शिक्षा उपनिदेशक, प्रधानाचार्य सहित अन्य टीम के सदस्य स्कूलों का दौरा करेंगे।
यह हैं स्कूल जिला के ग्राम पंचायतों कलोह, ओयल, सूरी, रिपोह मिसरा, खड, चिंतपूर्णी, तलमेहड़ा और पौलियां पुरोहितां के सीसे स्कूल और प्राथमिक स्कूलों में ग्राम पंचायत धर्मपुर, चक्क सराय, नगनोली, ढक्की, छेत्रा, भिआंबी और कोडरा के सीसे, उच्च और राजकीय प्राथमिक स्कूल, ग्राम पंचायत नंगल जरियालां, रायपुर जस्वां, काला पंगा, दियोली बैरी, अमोल का प्रीत्तम अंबोआ, अल्सहां के माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल में भाटियां बाला, अंबां दा पढार, थानिकपुरा, बोहरू, हरोटी, कलोह बैली, डोह, हथलों आदि विद्यालय शामिल हैं।