रॉस टेलर के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 348 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने 48.1 ओवर में हासिल कर लिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने करियर का पहला शतक लगाया था जो कि टीम के काम नहीं आ पाया. इसके अलावा राहुल की नाबाद 88 रन की पारी भी बेकार गई. भारत ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रन का स्कोर खड़ा किया था.
348 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही. मार्टिन गुप्टिल और निकोल्स ने 85 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. गुप्टिल 32 रन के स्कोर पर शार्दूल ठाकुर का शिकार हुआ. गुप्टिल के आउट होने के बाद इंडिया को एक और कामयाबी जल्द ही मिल गई. टॉम को कुलदीप यादव ने 9 रन पर स्टंप आउट करवाया. जब दूसरा विकेट गिरा तब न्यूजीलैंड का स्कोर 109 रन था.
लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने इंडिया को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया. निकोल्स ने एक छोर पर तेज बल्लेबाजी करना जारी रखा, जबकि टेलर ने दूसरा छोर संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 62 रन की साझेदारी हुई. निकोल्स 78 रन बनाकर कोहली के हाथों रन आउट हुए. इसके बाद लाथम ने टेलर का अच्छा साथ दिया. चौथे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई. लाथम 69 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. लाथम के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी एक बार फिर से लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही थी. न्यूजीलैंड ने 21 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट भी गंवाए. लेकिन टेलर ने एक छोर पर नाबाद 109 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो, शमी और शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट लिया.
इससे पहले केन विलियम्सन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत की ओर से नई सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल डेब्य कर रहे थे. पृथ्वी ने जहां 20 रन बनाए तो मयंक ने 32 रन. दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरूआत दी.
पृथ्वी अपने पहले वनडे में शुरूआत में गेंद को बल्ले के बीचों बीच ले नहीं पा रहे थे. विकेट पर कुछ देर टिकने के बाद उन्होंने लय हासिल करते हुए तीन शानदार चौके लगाए. इसी बीच लाथम ने विकेट लेने के लिए गेंदबाजी में बदलाव किया. कोलिन डी ग्रैंडहोम आए और अपने पहले ही ओवर में पृथ्वी का विकेट ले गए. पृथ्वी का कैच विकेटकीपर लाथम ने पकड़ा. मयंक को टिम साउदी अपनी आउटस्विंगर से शुरू से ही परेशान कर रहे थे और ऐसी ही एक बाहर जाती छोटी गेंद पर मयंक ने कट खेला जो टॉम ब्लंडल ने पकड़ा. मयंक ने 31 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए. इसके बाद कप्तान कोहली और अय्यर ने कीवी गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर दी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों के रन करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी.
कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके तुरंत बाद कोहली लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गुगली को पढ़ नहीं पाए जो उनका विकेट ले गई. कप्तान का विकेट 156 के कुल स्कोर पर गिरा. कोहली ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे.अय्यर पर कोहली के जाने के असर नहीं पड़ा. वह अपना खेल खेलते रहे. राहुल उनका अच्छा साथ दे रहे थे. अय्यर ने आसानी से अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. लेकिन शतक पूरा करने के बाद वह साउदी की गेंद पर आउट हो गए. अय्यर 292 के कुल स्कोर पर आउट हुए. अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े.
अय्यर के बाद राहुल और केदार जाधव ने तेजी से रन बना भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. राहुल ने अपनी नाबाद पारी में 64 गेंदों खेलीं जिनमें तीन पर चौके और चार पर छक्के लगाए. जाधव ने 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने दो विकेट लिए. सोढ़ी और डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया.