Home ऑटोमोबाइल जिओ ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया 4G कनेक्टिंग डिवाइस व्हीकल...

जिओ ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया 4G कनेक्टिंग डिवाइस व्हीकल ड्राइवर के लिए है ये ख़ास फीचर्स…

7
0
SHARE

आज दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2020 का शुभारम्भ हुआ जिसमे देश ही नहीं विदेशो से भी कई जानी मानी कंपनियों और कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़िया पेश की है इस बीच भारत की कंपनी जिओ ने नई टेक्नोलॉजी ‘कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम’ डिवाइस को पेश किया है जिसे कार ड्राइवर्स और सेफ्टी के लिहाज से काफी अहम् माना जा रहा है।आपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब यह अब कनेक्टेड कार आपको बताएगी। डेशकैम के डाटा का विशलेषण कर, ड्राइवर को कार ड्राइव करने में मदद भी करेगी। साथ ही जियो तकनीक से कनेक्टेड कार सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी ताकी कीमती जिंदगिया बचाई जा सकें। जियो ने इस तकनीक को ‘एडवांस ड्राइवर असिसटेंट सिस्टम’ का नाम दिया है।

इसके साथ ही रिलायंस जिओ ने एक और डिवाइस पेश किया है रिलायंस जियो ने ‘ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक कार कनेक्ट’ नाम का एक डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। यह कार के ऑन बोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाता है। सिम से लैस यह डिवाइस कार को वाई-फाई जोन में बदल देगा। जिससे 8 मोबाइल या अन्य डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा कार के मल्टीपल सेंसर्स को भी इस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।इसके साथ ही अब आप कार की हर एक हरकत को और उसके रखरखाव के बारे में इन्फॉर्मेशन को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। कार में कितना ईंधन बचा है या फिर कार का कोई दरवाजा तो नही खुला इसकी भी जानकारी आप तक आपकी कनेक्टेड कार पहुंचा देगी। कार को ट्रेक करना भी अब आसाना हो जाएगा। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इन्फोटेनमेंट तो मिलेगा ही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here