Home Una Special यातायात नियम तोड़ने पर 324 वाहनों के चालान…

यातायात नियम तोड़ने पर 324 वाहनों के चालान…

12
0
SHARE

ऊना। पुलिस ने जिले में अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर यातायात नियमों की अवहेलना पर 324 वाहनों के चालान किए। एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने 287 वाहनों के चालानों का मौके पर निपटारा करके जुर्माने के रूप में 71,400 रुपये प्राप्त किए गए।

इनमें से 191 चालान बिना हेल्मेट लगाए वाहन चलाने पर, चार चालान बिना सुरक्षा बेल्ट के वाहन चलाने पर, 23 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर, 10 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर, चार चालान यातायात संकेतों की अवहेलना करने पर, तीन चालान शराब के नशे में वाहन चलाने पर, 14 चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, 29 चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने पर, तीन चालान लापरवाही और उतावलेपन से वाहन चलाने पर, तीन चालान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर, 15 चालान दोपहिया वाहनों में अनाधिकृत साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर तथा 25 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए।
इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत छह लोगों के चालान करके जुर्माने के रूप में 600 रुपये प्राप्त किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here