ऊना। बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बोर्ड ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है।
बिजली बोर्ड के हरोली उपमंडल ने उपभोक्ताओं को अंतिम मौका देते हुए शुक्रवार और शनिवार को बिल जमा करवाने को कहा है। इन दो दिनों में बिल जमा न होने की सूरत में सोमवार को कनेक्शन कट कर दिए जाएंगे। बिजली बोर्ड ने उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के फरमान जारी किए हैं, जिन्होंने कई बार मोहलत दिए जाने के बाद भी बिलों की अदायगी को संजीदगी से नहीं लिया है।
बोर्ड के एसडीओ अवतार सिंह ने बताया कि उनके उपमंडल के तहत कई बिजली उपभोक्ताओं के बिल पेंडिंग हैं। इन्हें अदा करने के लिए उपभोक्ताओं को कई बार कहा जा चुका है। लेकिन उन्होंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। यदि अब भी शुक्रवार और शनिवार को बिलों का भुगतान नहीं होता तो सोमवार से कनेक्शन काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।