Home Bhopal Special पहली बार कलियासाेत डैम के पास दिखा बाघ-बाघिन का जाेड़ा…

पहली बार कलियासाेत डैम के पास दिखा बाघ-बाघिन का जाेड़ा…

5
0
SHARE

भोपाल यूं तो मिंडोरा व कलियासोत डैम के आसपास बाघों का मूवमेंट बना ही रहता है। कई बार यहां लोगों को बाघ या बाघिन दिखाई दे जाते हैं। लेकिन पहली बार यहां बाघ और बाघिन एक साथ देखे गए हैं। कलियासोत डैम के पास तीन दिन पहले सुबह के वक्त ली गई।

इस तस्वीर में बाघ टी-3 और बाघिन टी-123 एकसाथ दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियाें का कहना है कि बाघिन टी-123 दूसरी बार अपना जाेड़ा बना रही है। इसके पहले इसने दाे शावकाें काे जन्म दिया था। शावकाें की उम्र 18 माह से अधिक हाेने के बाद मां ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए छाेड़ दिया है। अब वह नए सिरे से कुनबा बढ़ाने की तैयारी में है। इनके मूवमेंट काे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here