ऊना। बीते वर्ष 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को ऊना के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी गई।
उपायुक्त संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, उपनिदेशक सैनिक कल्याण विभाग मेजर रघवीर सिंह सहित कई अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहादत को याद किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां तथा ऊना निवासी उपस्थित रहे। डीसी संदीप कुमार ने कहा कि पुलवामा में देश के 40 वीर सपूतों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्हीं अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक में लोग जुटे।
देश के वीर सैनिकों की बदौलत ही हम घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं। हमें देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर कैप्टन शक्ति चंद, एसपी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, कैप्टन कश्मीर सिंह, कैप्टन चरण सिंह, प्रेम सिंह, देसराज, अरविंद, मुकेश कुमार, कुशल शर्मा, नरेश तथा बलवीर सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।