हिमाचल के किन्नौर के कल्पा के बारंग गांव में गुरुवार देर रात हुए अग्निकांड में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। हुकुम सैन (80) के दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई। घटना के वक्त वह भीतर सो रहे थे।
आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग रिकांगपिओ को दी और आग बुझाने में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन लकड़ी का होने की वजह से घर पूरी तरह राख हो गया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भगवान सिंह ने अपने साथियों की मदद से वृद्ध के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मौके पर पहुंचे कानूनगो देवेंद्र नेगी ने बताया कि करीब 9 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। एसडीएम कल्पा डॉ. अवनिंद्र सिंह ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। बुजुर्ग हुकुम सैन घर में अकेले थे। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी मदद जारी की है।