AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर के मुद्दे पर एक बार फिर अमित शाह पर हमला बोला है. कश्मीर में सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने पर कुछ लोगों पर हुई FIR की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने ट्वीट किया है. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कश्मीर में सब कुछ नॉर्मल है, है ना? हर दिन कश्मीर से एक उदाहरण सामने आ रहे हैं कि अमित शाह कश्मीर को कितना कम जानते हैं. साथ ही उन्हें VPN तकनीक के बारे में कितनी जानकारी है. अब वो क्रूरता, अयोग्यता और अपमान का नया रिकॉर्ड बना रहे हैं
तेलंगाना में होने वाले शहरी निकाय चुनावों के मद्देनजर नारायणपेट जिले में एक रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करना केंद्र की दूसरी सबसे बड़ी गलती है. उसकी पहली गलती जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी थी. उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 हटे 5-6 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इंटरनेट सेवा बाधित है. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने बड़ी-बड़ी बातें की हैं और कहा है कि वहां विकास होगा, जैसे कि पहले कश्मीर में कुछ नहीं हो रहा था.’