Home राष्ट्रीय GoAir की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के इंजन में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर...

GoAir की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के इंजन में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित…

10
0
SHARE

बेंगलुरु जाने वाली गोएयर की फ्लाइट के इंजन में मंगलवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आग लग गई. हालांकि आग बुझाई जा चुकी है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. मंगलवार को एक बयान में, गोएयर ने कहा कि अहमदाबाद-बेंगलुरू उड़ान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा, जिससे एक छोटी सी आग लग गई.

एक बयान में गोएयर ने कहा, “गोएयर अहमदाबाद की बेंगलुरु फ्लाइट के दाहिने इंजन को टेक-ऑफ रोल के दौरान फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेट का सामना करना पड़ा. संदिग्ध FOD में आग लग गई. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.”

एयरलाइन्स ने कहा कि किसी भी आपातकालीन निकासी को आवश्यक नहीं समझा गया था और विमान को रनवे पर उतारने के बाद यात्रियों को उतार दिया जाएगा. जनवरी में भी गो एयर का ए 320 नियो विमान मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होने के करीब दो घंटे बाद इंजन में अधिक कंपन के चलते लौट आया था. इस विमान में प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा था. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से आपात स्थिति में उतरा. उसपर 168 यात्री सवार थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here