Home Una Special ऊना में अवैध खनन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव समेत तीन अफसर तलब…

ऊना में अवैध खनन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव समेत तीन अफसर तलब…

9
0
SHARE

अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में लगातार बने रहने वाला ऊना जिला अब खनन अधिकारियों के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। विपक्ष के नेताओं की ओर से लगातार सवाल उठाए जाने के बीच विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने जिले में अवैध खनन को लेकर अब उद्योग विभाग के आला अधिकारियों को तलब कर लिया है। बुधवार को समिति की बैठक होनी है जिसमें तीनों ही अफसरों से खनन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर स्पष्टीकरण लिया जा सकता है। दरअसल, कुछ समय पहले समिति ने ऊना जिले का प्रवास किया था।

प्रवास के दौरान समिति के सामने खनन की समस्या आई तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन व जिले के खनन से जुड़े अधिकारियों से जानकारी मांगी थी। स्थानीय अधिकारियों ने कई ऐसे बिंदुओं से समिति को अवगत कराया जिनका निस्तारण उच्च स्तर पर ही संभव था। ऐसे में अब समिति ने अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग, निदेशक उद्योग और स्टेट जियोलॉजिस्ट को तलब कर लिया है। चूंकि हाल ही में खनन को लेकर विपक्ष के नेताओं ने सरकार की कार्यशैली पर जमकर सवाल उठाए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि समिति भी अपने स्तर पर खनन पर ठोस कदम उठाए जाने के लिए विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here