हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मध्यम और ऊंचाई वाले भागों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। विभाग ने इन भागों में कल से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में 20 और 21 फरवरी को गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं हुआ है।
मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 9.2 और बरठीं का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी शिमला में मंगलवार को मौसम साफ रहा और लोगों को ठंड से राहत मिली।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान केलांग माइनस 9.2, कल्पा 0.6, शिमला 8.6, सुंदरनगर 4.6, भूंतर 3.3, धर्मशाला 7.2, नाहन 13.9, पालमपुर 6.0, सोलन 4.4, मनाली 0.4, कांगड़ा 7.4, मंडी 9.2, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 8.3, चंबा 5.0 डलहौजी 8.0 और कुफरी 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान केलांग 2.8, कल्पा 8.6, शिमला 17.9, सुंदरनगर 25.3, भूंतर 24.4, धर्मशाला 17.6, ऊना 28.4, नाहन 22.0, सोलन 24.5, कांगड़ा 25.3, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 25.5, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 25.8 चंबा 23.7 और डलहौजी 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है