Home क्लिक डिफरेंट घर बैठे बनवाए अपना आधार कार्ड, अब ऑनलाइन बुक होग़ा अप्वाइंटमेंट..

घर बैठे बनवाए अपना आधार कार्ड, अब ऑनलाइन बुक होग़ा अप्वाइंटमेंट..

12
0
SHARE

नई दिल्ली: आपको आधार कार्ड बनवाना है या कार्ड में कोई गलती का कई सुधार करना हो, आप इसे सही कराना चाहते हैं तो अब इसके लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं. जिसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कई शहरों में आधार सेवा केंद्र प्रारम्भ कर दिए हैं. ये सेवा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र की ही तरह काम करेंगे. इसमें आप अपना नया आधार बनाने के अतिरिक्त अपना नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, जेंडर अपडेट और बायोमीट्रिक अपडेट करा सकते हैं.

इस सेवा के अंतर्गत आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट  पर जाना होग़ा. वहीं यहां होम पेज खुलेगा.इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar पर mouse cursor रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book  अप्वाइंटमेंट ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें. फिर अपने सामने बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें. अब नए पेज में अपनी जरूरत के अनुसार सेवा का चुनाव करें. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है. इसके पश्चात् ओटीपी जेनरेट होगा. ओटीपी वेरिफिकेशन के पश्चात् दूसरा पेज खुलेगा यहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर नेक्स्ट बटन क्लिक करें. इसके पश्चात् दूसरा पेज खुलेगा जहां आप अपने हिसाब से दिन और समय चुन सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here