मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर एक बार फिर से विवाद पैदा कर दिया है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सीएम कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आतंकवादियों का गुणगान और देशभक्तों का अपमान किया है. अगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर ऐसा बयान दिया गया है, तो यह सेना, देश और देशभक्तों का अपमान है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ पर करारा पलटवार किया है. सर्जिकल स्ट्राइक पर कमलनाथ के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा ही देश की सेना का मनोबल तोड़ने और देश की सेना का अपमान करने का काम किया है. जबसे देश के प्रधानमंत्री पद से कांग्रेस की विदाई हुई है, तब से जैसे कांग्रेस के नेता बौखलाए हुए हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक पर कमलनाथ के बयान पर संबित पात्रा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे है, तो इसमें नया क्या है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी ऐसी बात कर चुके हैं.