Home हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक में ये हुए बड़े फैसले..

कैबिनेट बैठक में ये हुए बड़े फैसले..

8
0
SHARE

हर वर्ष की तरह इस साल भी हिमाचल सरकार के बजट खर्च बढ़ गए। बुधवार को सदन में चालू वित्तीय वर्ष का अनुपूरक बजट विधेयक भी रखा जाएगा। मुख्यमंत्री आगामी दिनों में इसे पारित करने का प्रस्ताव करेंगे। इस विधेयक के प्रारूप को भी राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को स्वीकृति दे दी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन फैसलों में कैबिनेट ने बैठक में धर्मशाला में भवनों के लिए खतरनाक बने पेड़ काटने को मंजूरी दी। थुनाग में रोजगार कार्यालय और राजगढ़ में आईआईटी के अलावा शिमला के मैहली में तिब्बतियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने को भी मंजूरी दी गई

हालांकि, इन आवासों पर सरकार का स्वामित्व रहेगा। पंचकर्मा के लिए आयुर्वेद विभाग में 68 पद भरने के मामले को परीक्षण करने पर सहमति बनी। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग में जिला खेल अधिकारियों के छह पद भरने और विभिन्न विभागों में गाड़ियों की खरीद को मंजूरी दी गई। सहायक लोक संपर्क अधिकारियों के भी दो पदों को भरने की स्वीकृति दी।

बुधवार को कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रहे विपिन सिंह परमार को विदाई दी गई। विधानसभा अध्यक्ष पद का नामांकन भरने और मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद परमार मंत्रिमंडल की बैठक में गए। विदाई समारोह में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों और अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को खूब सराहा। एचआरटीसी निजी स्कूलों के लिए बसें उपलब्ध कराएगा। ये बसें पहले की तरह चलाई जाएंगी। इसलिए नियमों में संशोधन के लिए मामले को कैबिनेट की बैठक में लाने की जरूरत नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here