Home ऑटोमोबाइल अगर आप भी चलाते है हौंडा एक्टिवा तो ये खबर जरूर जान...

अगर आप भी चलाते है हौंडा एक्टिवा तो ये खबर जरूर जान ले…

15
0
SHARE

हौंडा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए जरुरी सुचना जारी की है और अगर आप हौंडा के ग्राहक है और आपने हाल ही में होंडा एक्टिवा 125 बीएस6 खरीदी है तो यह आपके लिए बहुत ही जरुरी सूचना है। कंपनी ने होंडा एक्टिवा 125 बीएस6 को वापस मंगाया है। होंडा एक्टिवा 125 बीएस6 के कूलिंग फैन कवर व ऑयल गॉज को नया लगाने के लिए इसे वापस मंगाया जा रहा है, ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी जांच भी करवा सकते है। अगर इसमें खराबी पायी गयी तो डीलरशिप मुफ्त में आपके होंडा एक्टिवा 125 बीएस6 के इन खराब हिस्सों को बदल सकते है। कंपनी इसे प्रोएक्टिव सर्विस कैंपेन नाम दे रही है ताकि प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर किया जा सके।

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात ये है की होंडा एक्टिवा 125 देश की सबसे लोक्रपिय स्कूटर में से एक है तथा कंपनी ने इसे सिंतबर में ही बीएस6 अवतार में लॉन्च कर दिया था, यह कंपनी की पहली वाहन है जिसे बीएस6 अपडेट के साथ लाया गया था। होंडा एक्टिवा 125 के बीएस6 अवतार में आने के बाद इसकी बिक्री अच्छी चल रही है, सिर्फ दो महीने में इस स्कूटर के 25,000 यूनिट बेचे जा चुके थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी लोकप्रिय है। होंडा एक्टिवा 125 बीएस6 को 67,490 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसकी वजह से कंपनी ने हाल ही में 1 लाख बीएस6 वाहन बेचने का रिकॉर्ड बना लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here