Home राष्ट्रीय बेंगलुरू में कांग्रेस विधायकों से मिलने पहुंचे दिग्विजय हिरासत में लिए गए…

बेंगलुरू में कांग्रेस विधायकों से मिलने पहुंचे दिग्विजय हिरासत में लिए गए…

9
0
SHARE

मध्य प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. आज सुबह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस विधायकों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे पहले दिग्विजय सिंह बेंगलुरू के रमाडा होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे. जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया. वहीं, बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा है कि दिग्विजय विधायकों से मिलने के लिए नहीं बल्कि केवल राजनीतिक ड्रामा करने के लिए हैं.

दरअसल आज सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बाकी नेताओं कांतिलाल भूरिया, वित्त मंत्री तरुण भनोट, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, सचिन यादव और कुणाल चौधरी के साथ बेंगलुरू पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने इन नेताओं को कांग्रेस विधायकों से मिलने की इजाजत नहीं दी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. उनका कहना है कि वह अब भूख हड़ताल पर हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘’मैं अपने वोटर्स से मिलने आया हूं. मैं इन सभी से अकेले में मिलना चाहता हूं. मुझे क्यों रोका जा रहा है? विधायकों से मिलने के लिए मैं राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा. मुझे सभी से मिलने दें, क्योंकि में राज्य सभा का उम्मीदवार हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं उनके लिए कोई खतरा नहीं हूं. मैं यहां पूरी सार्वजनिक दृष्टि से उनसे मिलने आया हूं, गुप्त रूप से नहीं, लेकिन बीजेपी उन्हें ताले और चाबी के नीचे रखना चाहती है. बीजेपी ने लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है.’’

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि हम उनसे वापस आने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जब हमने देखा कि वे वापस आ रहे हैं, उनके परिवारों से संदेश आए. मैंने व्यक्तिगत रूप से 5 विधायकों से बात की. उन्होंने कहा कि वे बंदी हैं और उनका फोन छीन लिया गया है. हर कमरे के सामने पुलिसवाले तैनात हैं. उन्हें 24/7 फॉलो किया जा रहा है.’’

वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘’राज्य में बीजेपी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. हमारी अपनी राजनीतिक रणनीति है. हम जानते हैं कि स्थिति को कैसे संभालना है. दिग्विजय सिंह यहां अकेला नहीं हैं. मैं यहां हूं. मुझे पता है कि उन्हें कैसे स्पोर्ट करना है. लेकिन मैं कर्नाटक में कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं बनाना चाहता.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here