धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में 25 तारीख से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र मेले को स्थगित कर दिया है। मंगलवार से सरकार के आदेशों के बाद मंदिर के कपाट जहां बंद कर दिए गए। वहीं, मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर एक गेट नंबर दो से ही बिना दर्शनों के वापस घरों को लौटना पड़ा।
अब मंदिर बंद के आदेशों के बाद चिंतपूर्णी बाजार की सड़कें पूरी तरह से खाली नजर आई। दूर-दूर तक श्रद्धालु नजर नहीं आ रहे हैं और दुकानदार भी मायूस दिखे। मंदिर के आसपास एक दर्जन दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी हैं। मंदिर ट्रस्ट ने चिंतपूर्णी ने चिंतपूर्णी सदन में चल रहे लंगर को भी बंद करने के आदेश दिए हैं। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को घर से बाहर न निकलकर घर बैठे ही माता रानी के दर्शन करने की एडवाइजरी जारी की है। एसडीएम अंब एस तोरुल रविश ने कहा कि चैत्र मेला इस बार नहीं होगा।