Home स्पोर्ट्स विराट कोहली ने केविन पीटरसन के सामने खोला राज….

विराट कोहली ने केविन पीटरसन के सामने खोला राज….

16
0
SHARE

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलकर वह बेहतर इंसान बने. उन्होंने साथ ही कहा कि यह प्रारूप जीवन का प्रतिनिधित्व करता है, जहां किसी व्यक्ति के पास मुश्किल समय में भागने का विकल्प नहीं होता. इंस्टाग्राम लाइव में कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल टीम के अपने पूर्व साथी केविन पीटरसन से अपनी कई बातें साझा कीं.

इंस्टाग्राम लाइव में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जज्बे, अपने करियर के सबसे बदतर दौर, वह शाकाहारी कैसे बने और कोविड-19 जैसे वैश्विक संकट के दौरान सहज जीवन जी पाने पर बात की.

पसंदीदा प्रारूप के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट. मैंने पांच बार यह कहा.’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि यह जीवन का प्रतिनिधित्व करता है. आप रन बनाओ या नहीं, जब अन्य बल्लेबाजी कर रहे हों तो आपको ताली बजानी होती है. आपको अपने कमरे में वापस लौटने के बाद अगले दिन उठकर फिर मैदान में उतरना पड़ता है.’

भारत की ओर से 86 टेस्ट में 27 शतकों की मदद से 7240 रन बनाने वाले कोहली ने कहा, ‘आपको दिनचर्या का पालन करना होता है, फिर आप चाहे इसे पसंद करो या नहीं. यह जीवन की तरह है जहां आपको पास प्रतिस्पर्धा पेश नहीं करने का विकल्प नहीं है. टेस्ट क्रिकेट ने मुझे बेहतर इंसान बनाया.’

शानदार टेस्ट क्रिकेटर रहे पीटरसन ने चार दिवसीय टेस्ट के विचार को खारिज करने के लिए कोहली की सराहना की. पीटरसन ने कहा, ‘मुझे विचार-विमर्श के लिए बुलाया गया और मैंने उन्हें कह दिया कि अगर विराट कोहली नहीं चाहते कि चार दिवसीय टेस्ट हो तो ऐसा नहीं होगा.’

पीटरसन की यह बात सुनकर कोहली भी हंसने लगे. मैदान पर कोहली के आक्रामक रवैया को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिलती रही है, लेकिन भारतीय कप्तान का मानना है कि उनके लिए आक्रामकता लुत्फ उठाने का एक प्रकार है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सिर्फ कप्तान होने के कारण मुझे अपने रवैये में बदलाव करने की जरूरत है. जरूरी है कि मैं लुत्फ उठाऊं और इसके बाद रणनीति आती है.’

कोहली ने हालांकि कहा कि वह अपने जीवन में कभी एबी डिविलियर्स के खिलाफ छींटाकशी नहीं करेंगे, क्योंकि वह उनका काफी सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, ‘आपसी सम्मान के मामले में आईपीएल की बड़ी भूमिका रही है. मैं कभी एबी के साथ ऐसा (छींटाकशी) नहीं कर पाऊंगा. हमारे बीच ऐसी मित्रता है जो इन चीजों से काफी अधिक समय तक बरकरार रहेगी.’

कोहली ने कहा कि उन्हें डिविलियर्स और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी करना सबसे अधिक पसंद है. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे उन लोगों के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है जो विकेटों के बीच मेरी दौड़ को समझते हैं. आपको मेरे रन लेने के फैसलों को समझना होगा. मुझे धोनी और डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है, हमें रन लेने के लिए बोलने की जरूरत नहीं होती क्योंकि हम एक- दूसरे को देखते हैं और हमें पता है कि कब रन लेना है.’

शाकाहारी बनने के बारे में कोहली ने बताया कि कैसे 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में सर्वाइकल की समस्या हो गई थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी छोटी अंगुलियों में कुछ महसूस ही नहीं होता था. मैंने साथ ही महसूस किया कि मेरे पेट में अम्लता की समस्या है और मेरी हड्डियों से कैल्शियम कम हो रहा है. मैंने मीट खाना बंद कर दिया और मैंने कभी इससे बेहतर महसूस नहीं किया.’

कोहली ने दोहराया कि वह 2023 तक सभी प्रारूपों में खेलना पसंद करेंगे और 2014 का इंग्लैंड दौरा उनके करियर का सबसे मुश्किल समय था जब उन्हें लगने लगा था कि विफलता से बचा नहीं जा सकता. दुनिया भर में लाखों लोगों के हीरो कोहली का भी हीरो है. इसमें से एक पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जिन्हें वह लियोनल मेसी से अधिक पसंद करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here