नए वित्त वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती बरकरार है.शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूटकर 28 हजार के नीचे 27,800 अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 130 अंक लुढ़क कर 8100 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था.
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहे. दरअसल, रामनवमी की वजह से शेयर बाजार, कमोडिटी सहित अन्य बाजार में कारोबार नहीं हुआ. इस महीने शेयर बाजार में 6, 10 और 14 अप्रैल को भी किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. बता दें कि 6 अप्रैल को महावीर जयंती है. वहीं 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे जबकि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती है. यही वजह है कि बाजार बंद रहेंगे.
बता दें कि मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1,203.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत टूटकर 28,265.31 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 343.95 अंक यानी 4 प्रतिशत का गोता लगा कर 8,253.80 अंक पर बंद हुआ. ये नए वित्त वर्ष का पहला दिन था.
इस बीच, अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाउ जोंन्स में रिकवरी देखने को मिली और बीते कारोबारी दिन ये 469.93 (2.24%) अंक की तेजी के साथ 21,413.44 अंक पर रहा. वहीं एक दिन पहले डाउ जोन्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट रही और यह 20 हजार के स्तर पर आ गया था.
बता दें कि मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1,203.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत टूटकर 28,265.31 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 343.95 अंक यानी 4 प्रतिशत का गोता लगा कर 8,253.80 अंक पर बंद हुआ. ये नए वित्त वर्ष का पहला दिन था.
इस बीच, अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाउ जोंन्स में रिकवरी देखने को मिली और बीते कारोबारी दिन ये 469.93 (2.24%) अंक की तेजी के साथ 21,413.44 अंक पर रहा. वहीं एक दिन पहले डाउ जोन्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट रही और यह 20 हजार के स्तर पर आ गया था.