वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पेश आ रही चुनौतियों के अंधेरे को मात देने के लिए पूरे देश के साथ हिमाचल वासियों ने भी एकजुटता से उम्मीद का उजाला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात नौ बजे हर घर की बिजली बंद कर दी गई।
पूरे नौ बजकर नौ मिनट तक लोगों ने घरों के बाहर, दरवाजे पर, बालकनियों और खिड़कियों में दीपक, मोमबत्तियां जलाकर और शंखनाद कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में नई ऊर्जा का संचार किया।
इस दौरान कई लोगों ने भारत माता की जय के उद्घोष किए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य मंत्रियों-विधायकों ने भी दीप जलाए। बॉलीवुड क्वीन कंगणा रणौत ने भी मंडी स्थित अपने घर में दीए जलाए।इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आग्रह पर सिर्फ बल्ब और ट्यूबलाइटें ही बंद कीं, जबकि बिजली के अन्य उपकरणों को चालू रखा, ताकि ग्रिड पर लोड को लेकर कोई दिक्कत न आए।
मंत्रियों, विधायकों, डीसी, एसपी और सभी अफसरों के परिवारों ने भी 9 मिनट तक घरों की लाइटें बंद कर मोमबत्तियां और दीये जलाए।