सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाली भारत तिब्बत सीमा के साथ लगते सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाली नमज्ञा-खाब-शिपकीला सड़क छह माह के बाद यातायात के लिए बहाल कर दी गई है।
विज्ञापन
सीमा सड़क संगठन ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 30 किलोमीटर मार्ग को बहाल कर दिया है। देश की सीमा पर तैनात आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवानों को लाभान्वित करने वाली सड़क बहाल होने से जवानों को काफी राहत मिली है।
भारत तिब्बत सीमा के साथ सटे क्षेत्र को जोड़ने वाली नमज्ञा-खाब-शिपकीला सड़क बीते नवंबर माह में बर्फबारी के कारण बाधित हो गई थी। इसके बाद जिले में बर्फबारी का सिलसिला लगातार चलता रहा। करीब 30 किलोमीटर मार्ग बाधित होने के कारण देश सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए करीब 100 जवानों को राहत और खाद्य सामग्री पहुंचाने में काफी कठिनाइयां पेश आ रही थीं।
फरवरी माह से सीमा सड़क संगठन बाधित मार्ग को बहाल करने में जुट गया था। लॉकडाउन के चलते दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करते हुए सीमा सड़क संगठन की मशीनों और मजदूरों ने युद्ध स्तर पर कार्य किया।