Home स्पोर्ट्स विराट कोहली से पंगा न लें दुनिया के गेंदबाज नहीं तो…

विराट कोहली से पंगा न लें दुनिया के गेंदबाज नहीं तो…

5
0
SHARE

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने दुनिया भर के गेंदबाजों को चेताते हुए कहा है कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली  से पंगा नहीं लेना चाहिए. राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने एक वीडियो में यह बात कही. अब यह तो आप जानते हैं कि विराट कोहली फंसे हुए और बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. जब भी टीम इंडिया को जरूरत होती है,

तब विराट कोहली शतक जड़ते हुए या टेस्ट में बड़ी पारी खेलकर टीम की नैय्या पार लगाते हैं. राशिद लतीफ ने भारत की ऑस्ट्रेलिया में 2014 की सीरीज की बारे में बात की. आपको याद दिला दें कि एमएस धोनी तीसरे टेस्ट के बाद रिटायर हो गए थे. दो टेस्ट भारत हार गया था, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ छूटा था. इस सीरीज के पहले टेस्ट में धोनी चोटिल हो गए थे और कोहली को दूसरे टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान बनाया था. धोनी के संन्यास के बाद विराट कोहली को फिर से चौथे टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान बनाया था.

राशिद लतीफ ने कहा कि साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जब दो टेस्ट के बाद एमएस धोनी ने संन्यास ले लिया, तो इसके बाद विराट ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाया. (वास्तव में कोहली ने एमसीजी में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में और फिर एससीजी में चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाया था. एससीजी में विराट ने दूसरी पारी में नाबाद 78 रन बनाए थे). लतीफ ने कहा कि उस मैच में मिचेल जॉनसन नियमित अंतराल पर कोहली के पास जा रहे थे. और दोनों के बीच जमकर अपशब्दों के तीर चल रहे थे. आप वह क्लिप देखेंगे, तो पाएंगे कि कोहली का रवैया रक्षात्मक नहीं था.

राशिद ने कहा कि कुछ खिलाड़ी हैं, जिनसे गेंदबाजों को पंगा नहीं लेना चाहिए. जावेद मियांदाद, विव रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर ऐसे ही बल्लेबाज थे. और आज के समय में विराट कोहली एक और ऐसे बल्लेबाज हैं. राशिद ने एक और उदारण देते हुए कहा कि पिछले साल विंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में एक और तस्वीर सामने आयी, जब कोहली तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स पर छक्का जड़ने के बाद उनकी नोटबुक पर लिखने की नकल उतार रहे थे. कोहली ने ऐसा बॉलर की साल 2017 में जमैका में खेले गए टी20 मैच में कोहली का विकेट लेने के बाद की गई कुछ ऐसी ही हरकत के जवाब में ऐसा किया.

राशिद ने कहा कि हमेशा क्रिकेट इतिहास में ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्हें बल्लेबाजों से पंगा नहीं लेना चाहिए. आप पंगा लोगे, तो फिर आपको कुछ ऐसा ही झेलना पड़ेगा, जैसा जवाब विराट देते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here