ऊना। उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि जिले में गेहूं की फसल की कटाई करने वाले किसानों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। प्रशासन ने किसानों के लिए कर्फ्यू के दौरान पूरी तरह से छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि कृषि अधिकारियों को हर स्तर पर पास देने के लिए अधिकृत किया गया है। किसी भी किसान को कोई दिक्कत नहीं आएगी।
जिलाधीश ने कहा कि मजदूरों को भी कटाई के काम में लगाया जा सकता है। इसके लिए किसान को मजदूरों की सूची अनुमति प्राप्त करनी होगी लेकिन काम करते हुए सामाजिक दूरी का ध्यान रखना अनिवार्य है। उपायुक्त ने कहा कि किताबों और बच्चों को खेल की सामग्री के लिए कर्फ्यू की ढील के दौरान दुकानें खुलें, इसका मामला प्रदेश सरकार के समक्ष रखा है। जैसे ही अनुमति आएगी, जिले में निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि शनिवार को जिला में दो नए मामले पॉजिटिव आने के बाद संबंधित क्षेत्रों में सख्ती की गई है। यहां पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। गौर हो कि शनिवार को ऊना के 18 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें से दो पॉजीटिव और 12 निगेटिव आए हैं। इसके अलावा चार सैंपल फेल हो गए। इनकी रिपोर्ट के लिए पुन: सैंपल लिए जाएंगे। इस तरह अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि जिले में कर्फ्यू जारी है।
चिह्नित हॉटस्पॉट को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सुबह 7 से 10 बजे तक ढील दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ढील के दौरान दुकानदार और ग्राहक सामाजिक दूरी के नियम का ध्यान रखें। दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध जारी है।